हस्ती हैं ये दुनिया, हसाती हैं ये दुनिया, मगर ग़म के वक़्त आती हैं ये दुनिया. सुनती हैं ये दुनिया, सुनाती हैं ये दुनिया, मगर छोटी सी बातों में झगडती हैं ये दुनिया. डरती हैं ये दुनिया, डराती हैं ये दुनिया, मगर वक़्त आने पे आगे बढती हैं ये दुनिया. भागती हैं ये दुनिया, भगाती हैं ये दुनिया, मगर साथ में थम जाती हैं ये दुनिया. राम, अल्लाह, जेसुस की हैं ये दुनिया, मगर फिर भी बाँट देती हैं ज़मीन ये दुनिया.